मथुरा कन्हैया शर्मा । हर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्रज धाम की ह्रदय स्थली नंदगांव बरसाना में लट्ठमार होली का आयोजन किया गया।
विश्वविख्यात लठमार होली के लिए प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए सुरक्षा व्यवस्था संभाले रखी। देश विदेश से पहुंचे हुए लाखों भक्तों में राधा रानी के महल में होली का आनंद लिया। लठमार होली के अवसर पर बरसाना में राधा रानी मंदिर में 14 मार्च को लड्डू होली का आयोजन किया गया जिसमें श्रद्धालुओं पर लड्डू फेंके गए तथा श्रद्धालुओं मे
|